भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अशोकनगर की पिपरई नगर परिषद द्वारा खरीदे गये 3-3 वाहनों एवं मशीनों का पूजन कर आमजन के सेवार्थ समर्पित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि इन वाहनों एवं मशीनों से साफ-सफाई की समुचित व्यवस्थाएँ होंगी और परिषद क्षेत्र में स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद पिपरई द्वारा तीन कचरा वाहन, एक वैक्यूम एम्पटियर तथा दो फॉग मशीनें 27 लाख 35 हजार रुपये में खरीदी गयी हैं।