कोरोना मरीजों के परिजनों की इंडेक्स अस्पताल के बाहर हो व्यवस्था : मंत्री सिलावट

Shivani Rathore
Published on:
Tulsiram Silawat

इंदौर : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने इंडेक्स कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इंडेक्स प्रबंधन को निर्देश दिए की संक्रमित मरीजों के इलाज में निर्धारित प्रोटोकाल का पालना किया जाए। इसके साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ उसकी ऑडिट भीं कराई जाए।

अस्पताल में ऑक्सीजन का प्रबंधन और मितव्यता के साथ उपयोग किया जाए इसके लिए ट्रेंड स्टाफ को ही ड्यूटी पर लगाया जाए। मंत्री श्री सिलावट ने यहाँ ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीज़ों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन को चख कर भी देखा।

श्री सिलावट ने हॉस्पिटल परिसर में मरीज़ों के परिजनों के भोजन पानी और अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने की पहल भी की है। उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर मरीजों के परिजनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। मरीज़ों की देख रेख के साथ परिजनों का भी ध्यान रखा जाना ज़रूरी है।