मंत्री सिलावट ने होम आइसोलेटेड मरीजों से वीडियो कॉलिंग पर की चर्चा

Share on:

भोपाल : जल संसाधन एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा प्रतिदिन व्यक्तिगत रूप से उक्त सेंटर पर की जा रहे कार्य की समीक्षा की जा रही है। इसी तारतम्य मे मंत्री श्री सिलावट ने रविवार को कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर 25 होम आइसोलेटेड मरीजों से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।मंत्री श्री सिलावट ने मरीजों का मनोबल बढ़ाते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए संबल दिया। चर्चा के दौरान जिन मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर नहीं पाई गई, उन्हें तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डॉक्टर्स की टीम को निर्देश दिये।

https://twitter.com/tulsi_silawat/status/1386219076268150785

इस दौरान उन्होंने यहाँ पर काम करने वाले वॉलेंटियर्स के हालचाल भी जाने और उनके कार्य की सराहना की। कम लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं, इनकी सतत निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा एसजीएसआइटीएस कॉलेज में कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है।मंत्री श्री सिलावट ने बताया की 40 डॉक्टर्स एवं 86 ऑपरेटर्स की टीम द्वारा 24X7 कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान मे होम आइसोलेशन में कुल 3 हज़ार 870 मरीज उपचाररत है। होम आइसोलेटेड मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीज को चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। गत दिवस होम आईसोलेशन में रहकर 431 मरीज स्वस्थ हुये हैं।