मंत्री पटेल ने किया उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने रविवार को हरदा जिले के छिपानेर में उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। मंत्री श्री पटेल ने छिपानेर में गेहूँ एवं चना उपार्जन के संबंध में संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक लेकर पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री पटेल ने निर्देशित किया कि गत वर्ष स्थापित उपार्जन केंद्रों के अनुसार इस वर्ष अधिक संख्या में उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जाएं। मैपिंग इस प्रकार की जाए कि पंजीकृत किसानों को असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिन गाँवों के किसानों को खरीदी केंद्रों पर पहुँचने में अधिक दूरी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन किसानों को उनकी सुविधानुसार पास के खरीदी केंद्रों में स्थानांतरित किया जाए।

श्री पटेल ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और अन्नदाता को किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होना चाहिए। उपार्जन केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्थाएँ की जायें, सभी मौलिक आवश्यकताओं जैसे पीने का शुद्ध एवं शीतल जल, शौचालय, छाया हेतु टेंट आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं होना चाहिए। सभी अधिकारी लगातार उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करते रहें एवं कृषकों की समस्याओं का निराकरण करते रहें।