इंदौर : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन-पुनीत अवसर के निमित्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर में धर्म स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज तीसरे दिन मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के वीर बगीची स्थित श्री वीर अलीजा सरकार मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। मंत्री विजयवर्गीय ने सभी से निवेदन भी किया कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए धर्म स्थलों की साफ-सफाई कर इस अभियान में सहभागिता करें।