मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बताया छोटा-बड़ा भाई

Share on:

मध्य प्रदेश में साल के अंतिम विधानसभा चुनाव होना है जिसको अब 3 महीने ही बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों फुल तैयारी में है और परियों से जुड़े दिग्गज नेता भी अब आए दिन स्वभाव को संबोधित करते हुए वोटरों को रिझाने में बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप, बार-पलटवार का दौर भी खूब देखने को मिल रहा है। बता दे कि, प्रदेश की भाजपा सरकार चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकालते हुए पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही है। इस दौरान यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी शामिल है, जो कि जनता के बीच जाकर जीत का आशीर्वाद मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं बीजेपी के नेता विपक्ष की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए दोनों को छोटा-बड़ा भाई बताया है। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि, 2018 में अगर कांग्रेस की सरकार आई थी तो केवल ग्वालियर चंबल की माटी के आधार पर आई थी।

उस दल में एक हैं बड़े भाई हैं तो दूसरे छोटे भाई… आप और मैं नहीं जानते थे कि वो वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना देंगे, चंबल नदी को खोदने का उद्योग बना दिया था। किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा करके उन्हें ब्याज के बोझ तले दबाने का काम किया। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ठगा। बता दें कि, दौरान का वीडियो भाजपा द्वारा शेयर किया गया है।

गौरतलब है कि, शनिवार यानी आज जन आशीर्वाद यात्रा मुरैना से शुरू हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए।