Indore News : मंत्री द्वारा अमृत पैलेस कॉलोनी में पेयजल टंकी का कल लोकार्पण

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : मंत्री द्वारा अमृत पैलेस कॉलोनी में पेयजल टंकी का लोकार्पण आज अमृत योजना अंतर्गत अमृत पैलेस कॉलोनी में नवनिर्मित 35 लाख लीटर उच्चस्तरीय नर्मदा पेयजल पानी की टंकी व पाईपलाईन कार्य लागत राशि रू 22.89 करोड़ का लोकार्पण माननीय मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट जी (जल संसाधन मंत्री, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग म. प्र. शासन) द्वारा 29 अगस्त रविवार को प्रातः 10 किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद ,विधायक ,अन्य जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित रहेंगे! उक्त पानी की टंकी से जलप्रदाय चालू होने से अमृत पैलेस, गोयल एवेन्यू, तिरुपति पैलेस, शुभ संपदा,निपनिया काकड़, बालाजी स्काईज, एस एस इंफिनिटस, विस्तारा सिटी, विस्तारा काकड़, डीपीएस काकड़, मेपल वुड्स, पिनेकल ड्रीम्स एवं अन्य स्थानों पर नर्मदा जलप्रदाय नियमित रूप से किया जा सकेगा।