मंत्री डॉ यादव ने माधवपुरा में कम्युनिटी हॉल का भूमि पूजन किया

Akanksha
Published on:

उज्जैन 11 सितंबर।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को मक्सी रोड स्थित माधवपुरा में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी हॉल का भूमि पूजन किया। मंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि काफी हर्ष का विषय है की आज ऋषि पंचमी के पर्व पर माधवपुरा में कम्युनिटी हॉल के निर्माण का भूमि पूजन हो रहा है । काफी समय से यहां इसकी आवश्यकता थी । कम्युनिटी हॉल के निर्माण के पश्चात यहां सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ मेडिकल कैंप और अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे । मंत्री डॉ यादव ने कम्युनिटी हॉल के निर्माण पर स्थानीय निवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी ।

ALSO READ: कलाकार बिरादरी ने किया जयंत भिसे का आत्मीय सम्मान

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि कम्युनिटी हॉल का निर्माण आरईएस के द्वारा किया जाएगा । यह कम्युनिटी हॉल लगभग 800 वर्गफीट में बनाया जाएगा । इसमें ग्राउंड फ्लोर और कक्ष का निर्माण किया जाएगा । इसे आगामी 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

इस दौरान श्री आनंद खीची, श्री शैलेंद्र यादव, श्री पर्वत सिंह जाट, श्री हरीश सोलंकी, श्री प्रवीण सनोटिया, श्री एसपी बड़गोतिया, श्री जितेंद्र कुंवाल, श्री मोनू यादव ,श्री नितिन राठौर, श्री अंबाराम राठौर ,श्री जीतू राठौर, श्री गोलू राठौर, श्री अशोक सोलंकी, श्री परमानंद प्रजापत और अन्य गणमान्य नागरिक तथा स्थानीय निवासी मौजूद थे ।