मंत्री आदित्य ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Share on:

मुंबई: देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर रहा है जिसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और दिल्ली में से सामने आ रहे है, देश में पिछले 24 घंटो में आने वाले कोरोना मरीजों के आकड़े काफी चौका देने वाले है जिसको लेकर कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान भी किया है, ऐसे में महाराष्ट्र में कोरोना ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ अब राजनीती में भी अपना कदम रखा दिया है, इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे आज कोरोना से संक्रमित हो गए है।

बता दें की मंत्री आदित्य ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है, और अपने सम्पर्क में आये लोगो से कोरोना की जाँच कराने की भी अपील की है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है और इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस इजाफे के मुताबिक अब राज्य में 25 हजार से ऊपर प्रतिदिन कोरोना का आकड़ा पहुंच गया है।

मंत्री आदित्य ने ट्वीट कर दी संक्रमित होने की जानकारी-
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा है कि-“कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद मैंने अपनी जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपनी जांच करवा लें और कोरोना के हर नियम का पालन करें।” बता दें कि .

 

महारष्ट्र में बढ़ते कोरोना को लेकर वहा की सरकार ने नागपुर में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, इससे पहले यह लॉकडाउन 21 मार्च तक के लिए लगाया गया था। इस लॉकडाउन को लेकर सरकार ने कई नई गाइडलाइन भी जारी की थी।