देश की राजधानी दिल्ली में हवा बहुत ही ख़राब होते जा रही है। राजधानी में अभी घने कोहरे और ठंड से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों लगातार पारा निचे जाता जा रहा है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले नए साल में दिल्ली का पारा न्यूनतम तापमान डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है।
Punjab: Dense fog shrouds Ludhiana, leading to poor visibility in the city pic.twitter.com/l19OFESE4V
— ANI (@ANI) December 27, 2020
मौसम विभाग ने अपनी जारी जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं राजधानी और आस पास के इलाको में घने कोहरे का छाया है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर बढ़ सकती है, जिसका असर सीधे दिल्ली में होगा और दिल्ली में ठण्ड और बढ़ेगी।
Visibility recorded (at 5.30 am today) (200 meters or less): Amritsar, Patiala & Ambala-25 m; Bareilly & Dibrugarh-200 m; Comilla-400 m; Palam Delhi, Safdarjung Delhi, Lucknow, Bhagalpur, Purnea, Tezpur, Kailasahar-500 m: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) December 27, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है, जबकि दिल्ली को अभी शीत लहर से राहत है, लेकिन आने वाले समय में दिल्ली शीत लहर की चपेट में आ सकता है। हालांकि, कोहरे का प्रकोप अभी जारी है.वहीं, पंजाब के भी कई इलाकों में घना कोहरा है।