Mini Goa in MP: मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह जो मिनी गोवा नाम से है प्रसिद्ध, मानसून में यहां का भरपूर लाभ उठाएं

Share on:

Mini Goa in MP: मध्यप्रदेश में स्थित एक ऐसी जगह जहां का मनोरम दृश्य मानसून के आगमन के बाद इस जगह का नजारा एकदम गोवा जैसा ही लगता है। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के भानपुरा तहसील में स्थित कंवला गांव गोवा से जरा भी कम नहीं हैं। यह गांव मिनी गोवा के नाम से काफी ज्यादा मशहूर है। यह गांव मंदसौर का फेमस पिकनिक स्पॉट है। यहां दूर दूर से पर्यटक मिनी गोवा का आनंद उठाने आते है। यह पिकनिक स्पॉट मंदसौर से तक़रीबन 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारत में बहुत से पर्यटन स्थल है जहां आप घूमने के लिए प्लान बना सकते है। लेकिन इस शानदार मानसून में गोवा से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती।

कितना खूबसूरत है मिनी गोवा!

गोवा की तरह ही दिखने वाला मध्य प्रदेश का ये गांव मंदसौर जिले में स्थित है। यहां चंबल का किनारा इतना चौड़ा है कि पार नजर नहीं आता है। इस मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें हैं, जो नदी के बीच किसी आईलैंड की तरह दिखाई देती हैं। इस वजह से इसका नजारा समुद्र की तरह दिखाई देता है। बारिश के दिनों में यहा टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है।

Also Read – विधानसभा चुनाव से पहले CM शिवराज ने दिया बड़ा आदेश, मध्यप्रदेश में अगस्त तक होगी 1 लाख पदों पर बंपर भर्ती

पश्चिमी घाट में स्थित गोवा आज भी देश विदेश के पर्यटकों के लिए भारत में वेकेशन की छुट्टियां मनाने के लिए एक बिल्कुल सटीक डेस्टिनेशन माना जाता है, गोवा अपने शानदार समुद्री तट, विदेशी कल्चर, नाईट लाइफ, कैसिनो और अनेकों चीजों को लेकर काफी ज्यादा प्रचलित है।

हर वर्ष यहां पर लोग हनीमून, फैमिली पिकनिक, दोस्तों के साथ ट्रिप, छुट्टी बिताने के लिए ढेरों टूरिस्ट आते है और यह छुट्टी बिताने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

लेकिन आपको यह जानकर एक दम आश्चर्य होगा कि मध्य प्रदेश राज्य के बॉर्डर पर भी एक ऐसी जगह है जिसे मिनी गोवा के नाम से जानते है और यहां की वाइव एकदम गोवा वाली ही है।

mandsaur Kanwala Village mini goa

राजस्थान के बॉर्डर के नजदीक भानपुरा एक ऐसी प्लेस है जिसे लोग मिनी गोवा के नाम से जानते है, मानसून के बीच यहां का दिलकश अंदाज बिल्कुल गोवा के बीच जैसा माना जाता है।

People trapped in sudden flood in the river, had to be rescued by helicopter, VIDEO viral

वहीं चंबल किनारे बसें इस छोटे से गांव में मध्यप्रदेश और राजस्थान से बड़ी संख्या में नेचर प्रेमी पहुंचते है, और आसपास के लोगों ने यहां की सुंदरता को देखने के बाद इसे मिनी गोवा कहना शुरू कर दिया है।