शाजापुर : मध्यप्रदेश के कालापीपल क्षेत्र गुरुवार को सुचना आधार पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर कंजरों ने अचानक हमला कर दिया, इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। इतना ही नहीं खनिज विभाग के वाहनों में तोड़फोड़ की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर मछनई ग्राम पंचायत के अंतर्गत सुभाष नगर में अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी, इसके चलते खनिज विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। लेकिन जैसी टीम अवैध उत्खनन वाली जगह पहुंची तो इस दौरान ठेकेदार के लोगों और कंजरों के बीच विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि, विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की इस दौरान हवाई फायर किए जाने की भी बात सामने आई है। बता दें कि, इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, खनिज विभाग के कर्मचारी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और कई लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं डंडे लेकर उनका पीछा कर रहे हैं।