लाखों डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डेटा लीक, बेचने का लगाया जा रहा अनुमान 

Ayushi
Updated on:

जैसा की आप सभी जानते है इन दिनों काफी ज्यादा डाटा लीक किया जा रहा है आए दिन किसी न किसी कंपनी का डाटा लीक हो जाता है। अभी हाल ही में एक और ऐसी खबर सामने आई है। लेकिन ये खबर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई है। जी हां हाल  ही में भारतीय साइबर​ सिक्योरिटी रिसर्चर के राजशेखर राजाहरिया ने ये दावा किया है कि 70 लाख से ज्यादा भारतीय डेबिट व क्रेडिट कार्ड से जुड़े प्राइवेट डेटा ऑनलाइन लीक हुए है।

बता दे, उन्हें इस बात कि जानकारी डार्क वेब फोरम के द्वारा दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जो डाटा लीक किया गया है इसे संभावित ग्राहकों को बेचा जा सकता है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से देखें तो इन डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी प्राइवेट जानकारी का इस्तेमाल कई तरह की गलत साइबर एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार  बताया जा रहा है कि लीक हुए डेटा की साइज कुल 1.30 GB है। हालांकि इस लीक हुए डाटा में ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसकी मदद से कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन हो पाएगा।

जिसके कारण लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि इस डेटा में कार्ड के नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसमें फोन नंबर्स, क्रेडिट कार्ड टाइप, इनकम स्टेटस, सालाना कमाई, जन्मतिथि, शहर और कुछ मामलों में पहचान पत्र के बारे में जानकारी है। जिसकी वजह से ग्राहकों को थोड़ा डर बना हुआ रहेगा। जानकारी के मुताबिक, इस डेटा में करीब 5 लाख पैन नंबर भी हैं। इस लीक डेटा से ये पता लगाया जा रहा है कि इसे कई अलग अलग सोर्स से लिया गया है। वहीं इसका डेबिट व क्रेडिट कार्ड का डेटा अलग अलग शहरों से जुटाया गया है। जिसको एक फोल्डर डार्क वेब पर जारी भी कर दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि इसे बेचा भी जा सकता है।