56 दुकान पर मिलेट मैले का आयोजन, स्वादिष्ट पकवानों के स्टॉल के साथ हुए कई अन्य अयोजन

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मोटे अनाज को बढ़ावा देने और इसे हमारे खान पान में शामिल करने के लिए सरकार द्वारा 2023 को मिलेट इयर घोषित किया गया है। इसी कड़ी में आज 56 दुकान पर मिलेट मैले का आयोजन किया गया हैं। 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलेट्स को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित इस एक दिवसीय मेले में सुबह मिलेट वॉक का आयोजन किया गया सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस वॉक में शहर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मेले में खानपान से संबंधित कई स्टॉल लगे हैं। जिसमें ज्यादातर उन स्टार्टअप और फार्मर को बढ़ावा दिया गया है जो मिलेट्स को लेकर कार्य कर रहे हैं। मिलेट्स के इन स्टॉल में मिलेट्स से बने लजीज और स्वादिष्ट पकवान डिस्प्ले किए गए हैं। ताकि लोगों के बीच इसकी जागरूकता बड़े। आयोजन में फॉरेन डेलीगेट्स और सेलिब्रिटी भी हिस्सा लिया है।

सुबह 56 दुकान पर ईट राइट मिलेट वॉकेथोन का आयोजन किया गया जिसमें रेसलर संग्राम सिंह ने कहा कि दिन में कम से कम 15 मिनिट चलें या दौड़े, साथ ही उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा खुश रहने की बात भी कही।इस वॉकेथोन में सांसद शंकर लालवानी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, 56 दुकान एसोसिएशन के अधिकारी, दुकानदार, स्कूली बच्चे, और शहर के अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Also Read – कर्नाटक में भाजपा को एक और बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार ने छोड़ी पार्टी

इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने मोटे अनाज के फायदों के बारे में बताया और लोगों से मोटे अनाज को अपने खान पान में शामिल करने की बात कही। यह वॉकेथोन लगभग 4 किलोमीटर का चक्कर लगाकर दौबारा 56 दुकान पर पहुंची।अयोजन में स्टॉल संचालकों द्वारा श्री अन्न की उपयोगिता और उपलब्धता पर विचार रखे जिसमें स्टॉल संचालकों ने मिलेट्स से बने प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं इसे बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास के बारे में भी बताया।इसी के साथ अयोजन में कई प्रकार के गेम्स, क्विज, डांस जैसी प्रतियोगिताएं रखी गई।