सोनू सूद के पोस्टर पर फिर चढ़ाया गया दूध, एक्टर बोले- बचाकर रखें

Share on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है।

वह लगातार लोगों की मदद कर रहे है। ऐसे में लोग उन्हें भगवान का दर्जा दे रहे हैं। दरअसल, कुछ समय पहले उनकी तस्वीर पर दूध चढ़ाते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऐसे में एक बार फिर ऐसा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां लोग एक्टर के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर रहे हैं। वीडियो आंध्र प्रदेश के कुरनूल और निल्लोर के बताए जा रहे हैं।

इस वीडियो में सोनू सूद के फैंस को उनकी पूजा करते और उनके पोस्टर का दूध से अभिषेक करते देखा जा सकता है। इस वीडियो पर एक्टर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आभार, आप सभी से निवेदन है कि ये दूध किसी जरूरतमंद के लिए बचाएं। बता दे, एक्टर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और उनकी तारीफ की है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1396816798918406145

दरअसल, इससे पहले भी एक्टर को लेकर ऐसा वीडियो सामने आ चूका हैं। जिसे शेयर करते हुए सोनू सूद ने आभार जताया था। हालांकि ऐसे में कई यूजर्स ने एक्टर की आलोचना की थी। बता दे, एक यूजर ने सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाए जाने की आलोचना करते हुए कहा- ये तो ठीक है सर, लेकिन इन्हें मना करिए। दूध की बर्बादी ठीक नहीं है। कई लोग भूख से मर रहे हैं।

इसके अलावा कविता कौशिक ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हम सभी सोनू सूद से बेहद प्यार करते हैं। उनके नेक कामों को लेकर दिल हमेशा उनका आभारी रहेगा। लेकिन मुझे यकीन है कि इस निराशाजनक काम से उन्हें भी कोई खुशी नहीं होगी। ऐसे वक्त में जब लोग भूख से मर रहे हैं, दूध बर्बाद किया जा रहा है। आखिर हम अक्सर चीजों की अति क्यों कर देते हैं।