न्यूड फोटोशूट पर अब आया मिलिंद सोमन का रिएक्शन, कह दी ये बात 

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे के बाद बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने न्यूड फोटोशूट करवाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। दरअसल, मिलिंद गोवा बीच पर नेकेड होकर दौड़ते नजर आए जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। हालांकि उनका अभी तक खबरों में बने रहने का सिलसिला जारी है। वह कभी तो अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में है तो कभी उनके फोटोशूट की वजह से।

लेकिन जिस वक्त उनका न्यूड फोटो शूट वायरल हुआ था तब काफी ज्यादा बवाल हुआ था। आपको बता दे, उस फोटो में मिलिंद बीच पर न्यूड होकर दौड़ रहे थे। वहीं अब फैन्स को तो वो फोटो पंसद आ गई, लेकिन समाज का एक तबका ऐसा भी था जिसने ऐसे फोटोशूट को स्वीकार नहीं किया। जिसकी वजह से उनके ऊपर कार्यवाही की गई। उन्हें इन सबके साथ ही ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था। इन सबके बाद अब मिलिंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है, कि उनके खिलाफ कोई FIR भी दर्ज हुई है।

उन्होंने बताया कि मुझे ऐसी कोई शिकायत की जानकारी नहीं है। किसी ने मुझे इस बारे में नहीं बताया है। मेरे पास आधिकारिक रूप से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। इसके आलावा उन्होंने अपने फोटोशूट को लेकर बताया कि न्यूड फोटोशूट तो मैं कई सालों से कर रहा हूं। जब मैंने पहली बार किया था, तब खबरों में था। हर बार अलग रिएक्शन देखने को मिलता है। आगे उन्होंने कहा कि क्या होता है न्यूड इंसान? हम सभी को भगवान ने ऐसा ही बनाया है। हमने ऐसे कई लोगों की तस्वीर इंटरनेट पर देखी है। सभी की अपनी ड्रीम होती है। वैसे इस मामले में तो मिलिंद की पत्नी भी उनके साथ ही खड़ी दिख रही हैं। उन्होंने ने अपनी अपने पति का लगातार बचाव किया है।