भारत के लिए खड़े हैं चीन के 60 हजार सैनिक, अमेरिका के ख़ुलासे से मची सनसनी

Share on:

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद का अभी कोई अंतिम हल नहीं निकला है. दोनों देशों के बीच इसे लेकर लगातार बातचीत जारी है और इसी बीच अमेरिका ने एक बयान देकर चीन की हरकतों और उसके मंसूबों को उजागर करने का काम किया है. हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री ने एक बयान देकर चीन की मुश्किलों में इजाफ़ा कर दिया है, जबकि इससे भारत को संभलकर रहने की भी हिदायत मिली है.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन की पोल खोलते हुए कहा है कि, चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर अपने 60 हजार सैनिक तैनात किए हैं. अमेरिका विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ‘द गाइ बेन्सन शो’ के एक साक्षात्कार में यह सनसनी मचा देने वाला बयान दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय सेना चीन के इस कारनामे पर नजर रखें हुए हैं.

साक्षात्कार में पोम्पियो ने कहा कि, मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया, और जापान के अपने समकक्षों के साथ था और मैं क्वाड(हिंद-प्रशांत देशों के विदेश मंत्रियों को क्वाड समूह कहते हैं) की मीटिंग में उपस्थित था. इसके अंतर्गत आने वाले चारों ही देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से खतरे की शंका है.