बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह को अबु धाबी (दुबई) पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन पर एक नाबालिग लड़की को अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप लगा है. ख़बरों के मुताबिक, ब्राजील की रहने वाली 17 साल की लड़की ने मुरक्काबात पुलिस स्टेशन में सिंगर मीका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मीका की इस खबर को सुनकर राखी सावंत काफी परेशन हो गई हैं. इस दौरान रखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वह कह रही हैं कि, ”मीका तुम इतने लफड़े करते हो ना, अभी मैं आ रही हूं तुम्हें छुड़ाने के लिए. मैं दुबई का वीजा ढूंढ रही हूं.” वहीं अपने यूट्यूब चैनल पर राखी ने मीका पर बोलते हुए कहा- ”आप मेरे दोस्त हो, क्यों मेरी इज्जत से खेल रहे हो.”
राखी ने मीका से सवाल पूछते हुए कहा- ”तुम्हारी दिक्कत क्या है? तुम क्यों 17 साल की लड़कियों को छेड़ते हो? कभी किसी को थप्पड़ मार देते हो. इतने पंगे क्यों करते हो. मुझे बहुत तकलीफ हो रही है. क्यों छेड़ते हो तुम लड़कियों को?”
Copyrights © Ghamasan.com