Microsoft ने रिलीज किया Windows 365, ऐसे है इसके फीचर्स

Ayushi
Published on:
microsoft

अपनी जबरदस्त पेशकश के साथ माइक्रोसाॅफ्ट ने Windows 365 लाॅन्च कर दिया है। इस Windows की मदद से आप कभी भी कहीं भी डिवाइस ऐक्सेस कर सकते हैं। बता दे, इस विंडो को आप डेस्कटाॅप, लैपटाॅप और मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये क्लाउड पीसी के कंसेप्ट पर काम करता है। जिसकी मदद से आप किसी भी ब्राउजर या वेब के द्वारा ऐक्सेस कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनी द्वारा जब से विंडो 365 को लाॅन्च किया गया है तब से ही इसके बारे में लोग अधिक से अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं।

इसको लेकर माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी की तरफ से विंडो 365 के बारे में बताते हुए जानकारी दी है कि Windows 365 को सभी फाॅर्मेट में 2 अगस्त से रिलीज किया जाएगा। लाॅन्च करने के बाद आप इसे किसी भी डिवाइस जैसे Mac, iPad, Linux और एंड्राॅयड मोबाइल से भी ऐक्सेस कर सकेंगे। साथ ही दो क्लाउड पीसी कंफिगरेशन मिलेगा जो विंडोज 365 बिजनेस और Windows 365 एंटरप्राइज है। ऐसे में अगर आप भी इस नए विंडो को यूज़ करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसके लाॅन्च होने के बाद यानी की 2 अगस्त के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, माइक्रासाॅफ्ट द्वारा लाॅन्च किए जा रहे विंडो 365 के फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका यूज करने से आपको ठीक वैसा ही एक्सपीरिएंस मिलेगा, जैसा आपको किसी विंडोज लैपटाॅप या कम्प्यूटर में मिलता है। बता दे, विंडोज 365 और रेगुलर विंडोज में यही अंतर होता है कि इसे आपको इंस्टाॅल करना होगा। वहीं इस नए विंडोज 365 को आप वेब ब्राउजर के माध्यम से ऐक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको विंडोज 10 और 11 के सारे फीचर्स मिल जाएगें।