Microsoft के मालिक Bill Gates ने बनाई रोटियां, जिसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखें वायरल वीडियो

Share on:

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के ओनर बिल गेट्स (Bill Gates) भारत की संस्कृति और रहन सहन के दीवाने हैं. लेकिन अब बिल गेट्स का देसी खान-पान के प्रति अटैचमेंट भी सामने आया है. असल में विदेशों में आहार में रोटी का चलन नहीं. लेकिन भारत यात्रा पर बिल गेट्स ने रोटी को बहुत करीब से ना केवल देखा बल्कि उन्हें ये इतनी पसंद आई कि अब उन्होंने इसे बनाने की ठान ली. बिल गेट्स का एक ऐसा ही रोटी बनाने का वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वारयल वीडियो में माइक्रोसॉफ्ट के ओनर को रोटी बनाता देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

टेक कंपनी के चीफ बिल गेट्स जब रसोई में घुसे तो उन्होंने यहां भी अपनी दक्षता से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. बिल गेट्स ने रोटी बनाने की ठानी और इसके लिए स्वयं आटे को गूंथा. आपको बता दें कि रोटी बनाना कई भारतीयों के लिए भी चैलेंजेस से कम नहीं है. ऐसे में भला बिल गेट्स के लिए भी ये चुनौती काफी बड़ी थी.

Also Read – Business Ideas: मात्र 20 हजार रूपए में शुरू करें ये शानदार Business, हर महीने होगा 50 हजार तक का तगड़ा मुनाफा

बहरहाल बिल गेट्स ने रोटी बनाने के लिए आटे गूंथा और स्वयं इसे बेलने भी लगे. फलस्वरूप उनका परिश्रम रंग लाया और एक रोटी बनकर तैयार भी हो गई. बिल गेट्स के रोटी मेकिंग का एक वीडियो भी सामने आया है जो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/EitanBernath/status/1621208736457957376

बिल गेट्स का ये वायरल वीडियो इतन बेर्नाथ ने शेयर किया है. असल में इतन बिहार के फेमस शेफ हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि, जब बिल गेट्स भारत के बिहार राज्य में घूमने आए थे तो उन्होंने वहीं पर रोटी बनाना सीखी थी. इतना ही बिल गेट्स ने उस बीच बिहार की दीदी की रसोई की जमकर प्रशंसा भी की थी.

रोटी को सही शेप नहीं दे पाए टेक किंग

जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखें तो इसमें इतन बिल गेट्स को बताते हैं कि आज हम दोनों मिलकर रोटी बनाएंगे. इसके लिए बिल स्वयं आटा गूंथते हैं, फिर बेलन से चपाती को बेलते हैं और सेकने के बाद इसे घी लगाकर कहते हैं वेरी गुड. हालांकि इस बीच वे रोटी को सही आकर मतलब गोल नहीं बना पाते हैं.

आपको बता दें कि, बिल गेट्स के इस वीडियो को एक दिन पूर्व साझा शेयर किया गया है, लेकिन तब से अब तक इस वीडियो को 1.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है.

Also Read – मर्सिडीज़ से कम नहीं है ये ऑटोरिक्शा, शख्स की ‘जुगाड़’ के कायल हुए Harsh Goenka, देखें वीडियो