Michaung Cyclone: आंध्र प्रदेश में आज टकराएगा मिचौंग तूफान, 110 KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, 8 जिलों में रेड अलर्ट

Share on:

Michaung Cyclone: तमिलनाडु के चेन्नई में चक्रवाती तूफान मिचौंग से तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। बता दें एयरपोर्ट का रनवे पूरा पानी से भरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कई फ्लाइट्स और ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई में भारी बारिश से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बता दें चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ आज दक्षिण आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तबाही मचा रखी है। तमिलनाडू के कई जिलों में बारिश के चलते जलभराव इस कदर हो गया है कि एयरपोर्ट से लेकर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। वहीं 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज दोपहर 12 बजे से पहले चक्रवाती तूफान मिचौंग तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट से टकराएगा, तब इसकी स्पीड 110 KMPH की संभावना जताई जा रही है। ये करीब 11KMPH की स्पीड से आगे बढ़ रहा है।

तूफान के चलते स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद

चक्रवाती तूफान के चलते हो रही झमाझम बारिश और आंधी के चलते स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ बैंक और कई सरकारी दफ्तर भी आज बंद कर दिए गए हैं. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि ‘प्रभावित जिलों में राहत बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ मंत्री, सरकारी अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।