मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2020 का 10वां मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ के साथ सुपर ओवर में जा पहुंचा. मैच के अंतिम ओवरों में शानदार क्रिकेट देखने को मिला. IPL 2020 में अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. वे शतक से चूक गए, लेकिन जब वे आउट हुए तब महज एक गेंद शेष थी. उन्होंने 58 गेंदों में धुंआधार 99 रन बनाए. इस दौरान 9 छक्के उन्होंने जड़ें. वहीं पोलार्ड ने नाबाद रहते हुए 24 गेंदों में 60 रन बनाए. पोलार्ड ने पारी में 5 छक्के जड़ें. बेंगलुरु ने जहां 20 ओवरों में 201 रन बनाए तो वहीं मुंबई ने भी 20 ओवरों में 201 रन ही बनाए और इस तरह यह मैच सुपर ओवर में चला गया. हालांकि सुपर ओवर में बेंगलुरु ने मैच अपने नाम कर लिया.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने दमदार खेल दिखाया. बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त और फिंच ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं. जबकि डीविलियर्स ने भी ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा. वहीं अंतिम ओवर में शिवम दुबे की ओर से शानदार खेल देखने को मिला. मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 जबकि राहुल चाहर ने एक विकेट लिया. वहीं बेंगलुरु के लिए इसुरु उडाना ने 2 जबकि वॉशिंगटन सुंदर, चहल और जंपा ने एक-एक विकेट हासिल किया.
सुपर ओवर में क्या हुआ ?
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 1 विकेट खोया और महज 7 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में बेंगलुरु ने 11 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.