IPL LIVE : रोहित-पोलार्ड का कहर, पंजाब ढेर, 48 रनों से जीता मुक़ाबला

Akanksha
Published on:

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी दो मजबूती टीमें आमने-सामने थी. हालांकि पंजाब को पछाड़ते हुए मुंबई ने इस मैच को अपने नाम कर लिया. 192 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर महज 143 रन ही बना सकी. मुंबई के हाथों पंजाब को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी न खेल सका. निकोलस पूरण सबसे अधिक 44 रन बनाने में कामयबा रहें. वहीं कृष्णप्पा गौतम ने नाबाद 13 गेंदों में 22 रन बनाए. मुंबई के लिए राहुल चाहर, पैटिंसन और बुमराह ने 2-2 जबकि बोल्ट और क्रुणाल पंड्या को एक-एक विकेट मिला.

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 70 रनों की कप्तानी पारी खेलीं. वहीं कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के बल्ले से भी जबरदस्त खेल देखने को मिला. दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटें. हार्दिक ने जहां 11 गेंदों में 30 रन बनाए तो वहीं कीरोन पोलार्ड ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन जड़ दिए. पंजाब के लिए शेल्डन कौट्रेल, शमी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट हासिल किया.