IPL LIVE : ‘हिटमैन’ का अर्द्धशतक, हार्दिक-पोलार्ड का तूफ़ान, पंजाब के सामने 192 का टारगेट

Akanksha
Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में के.एल. राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब के सामने 4 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए इस स्कोर से पार पाना होगा तो वहीं मुंबई इंडियंस को जीत के लिए इस स्कोर का बचाव करना होगा.

मुंबई के लिए पिछले मैच के हीरो ईशान किशन फ्लॉप रहें. वहीं सलामी बल्लेबाज डिकॉक और सूर्यकुमार यादव भी कोई ख़ास कमाल नहीं कर सके. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेलीं. रोहित ने 45 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 70 रन बनाए. जबकि अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या और पोलार्ड ने शानदार नाबाद पारी खेलीं. पोलार्ड ने 20 गेंदों में 47 तो वहीं हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 30 रन बनाए. पोलार्ड के बल्ले से 4 और हार्दिक के बल्ले से 2 छक्के निकलें. विकेट की बात करें तो पंजाब के लिए शेल्डन कौट्रेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट हासिल किया.