मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए सीजन के पांचवें मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए इस मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई ने अपना खाता खोल लिया है, वहीं कोलकाता को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रनों पर ही घुटने टेक दिए। कोलकाता के लिए सबसे अधिक 33 रन कमिंस ने बनाए। जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक ने 30 रनों का योगदान दिया, तो वहीं नीतीश राणा ने 24 रन बनाए। मुंबई की ओर से बुमराह, पैटिंसन, आर चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 जबकि पोलार्ड ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले कोलकाता से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 195 रन बनाए। सर्वाधिक 80 रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकलें। इस दौरान रोहित ने 6 शानदार छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से युवा गेंदबाज मावी ने 2 जबकि रसेल-नारायण ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।