MIvsKKR LIVE : शतक से चूके रोहित, कोलकाता के सामने 196 रनों का लक्ष्य

Akanksha
Published on:

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कोलकाता को यह मैच अपने नाम करने के लिए 196 रन बनाने होंगे।

मैच में सिक्का कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में उछला और कप्तान दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 18, सूर्य कुमार यादव ने 47 और सौरभ तिवारी ने 21 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से मावी ने 2 जबकि रसेल-नारायण ने एक-एक विकेट हासिल किया।