महू बनेगा पहला ऐसा शहर जहां हर-घर में होंगे स्मार्ट मीटर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर परियोजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। कंपनी क्षेत्र के महू में रेडिया फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। जून माह के अंत तक शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला महू प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा। यहां उद्योग, घर, दुकान, ट्रांसफार्मर सभी जगह स्मार्ट मीटर होंगे।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि महू में जनवरी से स्मार्ट मीटर लगाना प्रारंभ किए थे। अब मीटर स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। यहां के सभी 14500 उपभोक्ताओं के यहां मीटर निःशुल्क लगाए जा रहे है। इन मीटरों की पांच साल की गारंटी भी है। ये स्मार्ट मीटर राउटर के माध्यम से 1 तारीख को मीटरों की रीडिंग कंट्रोल रूम भेज देते है। मीटर रीडरों की निर्भरता खत्म हो गई है। अब इन मीटरों की जानकारी सभी उपभोक्ता मोबाइल बिजली कंपनी के ऊर्जस एप पर भी देख पाएंगे।

श्री तोमर ने बताया कि शासन ने महू के स्मार्ट मीटर पर दस करोड़ रूपए ज्यादा व्यय किए है। इससे रीडिंग को लेकर आने वाली परेशानी से मुक्ति, डिजिटलाइजेशन की अत्याधुनिक व्यवस्था और रीडिंग-बिल के विवाद से मुक्ति मिल जाएगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि महू के स्मार्ट मीटर कार्य के लिए अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण श्री डीएन शर्मा एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नवीन गुप्ता को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।