Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब मिलेगा Z कैटेगरी का कवर

srashti
Published on:

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के प्रमुख चिराग पासवान को गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। इससे पहले उनकी सुरक्षा में SSB के कमांडो तैनात थे, लेकिन अब उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

Z कैटेगरी की सुरक्षा के तहत चिराग पासवान के लिए कुल 33 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें शामिल हैं…

10 सशस्त्र गार्ड: ये गार्ड उनके आवास पर तैनात रहेंगे।
6 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO): ये 24/7 ड्यूटी पर रहेंगे।
12 कमांडो: ये तीन शिफ्टों में सशस्त्र एस्कॉर्ट का कार्य करेंगे।
2 कमांडो निगरानी ड्यूटी: ये शिफ्ट में सुरक्षा की निगरानी करेंगे।
3 ड्राइवर: ये चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा में रहेंगे।

फ्रांस दौरे पर चिराग पासवान 

चिराग पासवान, जो बिहार के जमुई से सांसद हैं, इस समय फ्रांस के डिजॉन में 45वें विश्व वाइन सम्मेलन में भाग लेने गए हुए हैं। राजनीति में उनके कदम पिता रामविलास पासवान के नक्शेकदम पर चलते हुए हैं। पिता के निधन के बाद चिराग ने पार्टी की कमान संभाली।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

चिराग पासवान ने लोकसभा 2024 के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया और सीट शेयरिंग के बाद अपनी सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की। साल 2019 में भी उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी थी।

अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसी

भारत सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों की सुरक्षा प्रदान की जाती है, जिसमें X, Y, Z और SPG स्तर शामिल हैं। गृह मंत्रालय ही तय करता है कि किसे कौन सी सुरक्षा दी जाएगी।

हाल ही में, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बाबा सिद्दीकी को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन उनकी हत्या के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। चिराग पासवान की सुरक्षा में किए गए इस बदलाव का अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन गृह मंत्रालय ने उनके लिए 33 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है।