“अरे डा दाऊदी मलेशिया मे कैसे हो, डा अलका त्रिवेदी अभी भी जैसी थी वैसी ही हो, आज बडा ही खुशी का दिन है दो दशको के बाद मिल रहे हैं” ये सारी बाते सारे सीनियर छात्रो ने मीट आरंभ होने के पहले बडे ही भावुक होते हुए,ऑन लाईन जुडते हुए आपस मे की। डा कुलकर्णी यूके तो यहा से 1977 मे गए थे , स्वयं भी आज ही वेक्सीन का पहला डोस लिया हैं, वेक्सीनेशन मे सहायता कर रहे हैं।
डा ज्योति देवरस यूके, डा गौर यूएसए के अलावा भारत के बाहर से 200 व देश के 1000 पूर्व छात्र जुड़े थे।”
शाम 3.30 से आरंभ हूई मीट मे भारत के बाहर समय प्रातः 5.30 से प्रातः 10 भी हो रहा था, लेकिन की ललक मे इतने डॉक्टरस जुडे।
आरंभ मे जनरल बॉडी मीटिंग मे अध्यक्ष डा दिलीप आचार्य ने शब्दो से स्वागत किया, संरक्षक डा सतीश शुक्ला ने आशीर्वचन दिये। जिसमे कॉलेज के विकास की कुछ योजनाओ पर चर्चा हूई।
1) प्रथम उदबोधन आय पी एस डा विनीत कपूर का ‘सायबर क्राइम से कैसे बचे’ विषय पर हुआ। परिचय डा अपूर्व पुराणिक ने दिया।
2) दूसरा उदबोधन महाराष्ट्र मेडिकल कौन्सिल के अध्यक्ष सर्जन डा शिवकुमार उत्तरे का “टेलीमेडीसीन उपचार मे रखने वाली सुरक्षा” पर हुआ , परिचय डा दिलीप आचार्य ने दिया।
इसके बाद 1956 बेच की रतलाम की पद्मश्री डा लीला जोशी, 58 बेच के डा सतीश शुक्ला से लेकर 2014 मे प्रवेश ली हूई 27 बेचेस ने 5 मिनट मे वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी, जिसमे बेच के कुछ विशेष उपलब्धि वाले छात्र थे, गीत संगीत, कविताए, विशेष कार्यक्रम थे।
यूएस ए से जुडे 1959 बेच के डा राधेश्याम अग्रवाल,यूके से 1968 बेच के डा विनायक कामथ, यूएस ए से 1967 बेच के डा अलका सिपाहा, दिल्ली से 1970 बेच के डा हरीश भल्ला, अमेरिका से 80 बेच के डा संजीव अग्रवाल ने भी अपने सुझाव दिये। डा राजेन्द्र लाहोटी,डा राजेन्द्र चौबे, डा राकेश गुप्ता, डा सुमित शुक्ला ने सभी का परिचय दिया।
2016,17,18 एडमिशन बेच जो अभी विद्यार्थी ही हैं, इनके वीडियो से कार्यक्रम का समापन हुआ।
संचालन किया डा संजय लोंढे, डा विनीता कोठारी ने किया।
सभी का सुझाव रहा कि साल मे दो बार ऑनलाईन मीटिंग से अधिक डॉक्टरस मिल सकेंगे।