एमजी रोड और जवाहर मार्ग घोषित हुआ वन वे, नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस होंगे निरस्त-महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Shivani Rathore
Published on:

आदतन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले एवं ई चालान जमा नहीं करने वालों का लाइसेंस होगा निरस्त

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में शहर विकास के साथ ही यात्रा प्रबंधन को लेकर स्मार्ट सिटी में बैठक आयोजित कि गई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर विकास के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जवाहर मार्ग एवं एमजी रोड मार्ग को वन वे घोषित करते हुए, यातायात नियमों एवं वन वे नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले आदतन लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर ऐसे आदतन लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट सिटी की बैठक हुई संपन्न। बैठक में माननीय महापौर के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ,ट्रेफ़िक डीसीपी मनीष अग्रवाल, आर टी ओ विभाग के अधिकारीयों की उपस्थिति में दिए निर्देश।