इंदौर दिनांक 08 जनवरी 2024। एमजी रोड और जवाहर मार्ग आज से वन-वे कर दिया गया है अब वाहन बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री की तरफ जा तो सकेंगे लेकिन उन्हें इस मार्ग से वापस आने की अनुमति नहीं रहेगी। इसी तरह जवाहर मार्ग पर वाहन संजय सेतु से राजमोहल्ला तक तो जा सकेंगे लेकिन इसी मार्ग से वापस आने की अनुमति नहीं रहेगी। हालाँकि यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है लेकिन सात दिन बाद यह सुझावों के क्रियान्वयन के बाद इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा ।
गौरतलब है कि शहर के बिगड़ते यातायात को देखते हुए चार दिन पहले ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी बैठक में एमजी रोड और जवाहर मार्ग के कुछ हिस्सों को एकांकी मार्ग करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में एमजी रोड पर दोनों तरह से वाहनों की आवाजाही होने से गोराकुंड, राजवाड़ा, टोरी कार्नर आदि जगह दिनभर जाम की स्थिति रहती है।
इसी तरह जवाहर मार्ग पर भी नर्सिंह चौराहा, मालगंज चौराहों पर जाम लगता है। प्रारंभिक रूप से मार्गों को एकांकी करने की व्यवस्था एक सप्ताह के लिए की जा रही है। इसके बाद इसका विश्लेषण कर इसे स्थायी किया जाएगा।
सोमवार सुबह 10 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी, एसीपी किरनकुमार शर्मा ने इस व्यवस्था का शुरू किया। इससे पहले बीते रविवार के दिन ही पुलिस परेड ग्राउंड डीआरपी लाइन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था में लगने वाले बल को दिशा निर्देश दिए गए थे।