मेक्सिको: कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, युवा लोगों पर पड़ रहा संक्रमण का ज्यादा असर

Share on:

दुनियाभर में कोरोना के संक्रमण ने काफी कोहराम मचा रहा है. इस समय दुनियाभर में दूसरी लहर से राहत मिली थी कि अब तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. दरअसल, मेक्सिको में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इस दौरान संक्रमण के मामले पिछले सप्ताह की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़े हैं.  ​देश के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि “युवा लोगों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण के मामले पिछले वर्ष सितंबर में बढ़े मामले के बराबर हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में बीते दिन 4 लाख 68 हजार 187 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 3 लाख 64 हजार 573 लोगों ने कोरोना को मात दी और 8,230 लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई. सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर ब्राजील में सामने आए. भारत और इंडोनेशिया में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.