Indore Metro Train: इंदौर वासियों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। बता दें कि, 14 सितंबर को मेट्रो का पहला ट्रायल किया गया था, जिसमें मेट्रो ट्रेन 5.9 किलोमीटर चली थी। ऐसे में अब इंदौर मेट्रो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अब 30 सितंबर को एक बार फिर मेट्रो ट्रायल रन किया जाएगा।
जिसको लेकर पांच मेट्रो स्टेशन को सजाया जा रहा है। यह मेट्रो ट्रायल एक बार फिर गांधीनगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 के बीच होना है, जिसकी दूरी लगभग 5.9 किलोमीटर है। इस दौरान मेट्रो की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है।
इस दौरान एक बार फिर लोगों को मेट्रो देखने की इजाजत मिलेगी, जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को होने वाले मेट्रो ट्रायल के दौरान प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 30 सितंबर से पहले मेट्रो का दो से तीन बार ट्रायल भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कंसलटेंट द्वारा भी सर्वे किया जा चुका है। मेट्रो ट्रायल से पहले प्लेटफार्म शेड को तैयार करने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए शोभित टंडन डायरेक्टर टेक्निकल मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जानकारी दी गई है कि ट्रायल को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है प्लेटफार्म पर मंगलवार से सफाई और सजावट का कार्य चालू कर दिया जाएगा।