इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मेट्रो ट्रायल 15 सितंबर को होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि, 24 घंटे काम किया जा रहा है ताकि तय समय पर मेट्रो का ट्रायल रन किया जा सके। इसकी लगातार समीक्षा मनीष सिंह द्वारा की जा रही है।
ऐसे में शनिवार को मेट्रो का सफलतापूर्वक सेफ्टी ट्रायल किया गया। इस दौरान मेट्रो ट्रेन को 300 से 500 मीटर तक चलाया गया। बता दे कि आज प्रबंध संचालक की उपस्थिति में इंदौर के गांधीनगर डिपो में मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। मेट्रो ट्रायल सफलतापूर्वक होने के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी और श्रमिकों को बधाई दी गई।
बता दें कि, मेट्रो का कार्य दिन-रात चल रहा है। लेकिन बारिश ने एक बार फिर कार्य में विघ्न डालने की कोशिश की है। लेकिन इसके बावजूद भी दिन-रात वर्कर्स द्वारा पूरी मेहनत से कम किया जा रहा है। ताकि समय पर मेट्रो का ट्रायल हो सके। बता दें कि, गांधीनगर डिपो में बने यार्ड में इंजीनियरों की टीम ने मेट्रो कोच का परीक्षण किया। कोच को विद्युत सप्लाई देकर यार्ड में लगी पटरी पर चला कर देखा गया।
मेट्रो ट्रेन का 14 सितंबर को ट्रायल का समय तय किया गया है जिसमें मेट्रो को गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर ट्रायल किया जाना है। हालांकि बारिश की वजह से कम की गति में थोड़ी सी रुकावट आई है। लेकिन इसके बावजूद भी लगातार कार्य किया जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तय समय पर मेट्रो ट्रायल होगा।