Bhopal Metro Train Trial : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जहां देर रात पहली बार मेट्रो ट्रेन दौड़ाकर उसका ट्रायल लिया गया। बताया जा रहा है कि भोपाल में दौड़ने वाली मेट्रो का ट्रायल सफल रहा। देर रात मेट्रो को पटरी पर दौड़ता देख शहरवासियों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इतना ही नहीं जिसने भी इस नज़ारे को लाइव देखा उसने इस नज़ारे को अपने कैमरे में भी कैद किया जो वाकई देखने लायक है।
लाइट से जगमग थी पूरी ‘मेट्रो’
जानकारी के मुताबिक जब इस ट्रेन को पटरी पर ट्रायल के लिए चलाया गया उस दौरान यह नजारा देखने लायक था। क्योंकि इस दौरान मेट्रो में लगी लाइटिंग मेट्रो की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी, जिसे लोगों ने काफी देर तक निहारा।
हर 2 मिनट में स्टेशन पर रुकेंगी मेट्रो
मेट्रो ट्रेनें अब हर 2 मिनट में स्टेशन पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिलेगी और उनके लिए समय की बचत होगी। यह नई सुविधा स्थानीय जनता को शहर के भिन्न-भिन्न हिस्सों में आसानी से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी। इससे पहले की तरह, मेट्रो ट्रेनें अधिकतम सुरक्षा और सुविधा के साथ चलेंगी। ट्रेन की स्पीड भी ट्रैक और कोच की सुरक्षा के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
शहरवासियों ने कैमरे में कैद की मेट्रो की तस्वीरें
जिस दौरान भोपाल में मेट्रो का सफल ट्रायल किया गया इस दौरान मौके पर मौजूद लोग काफी खुश नजर आये। उनके साथ ही मेट्रो के पास वाले रास्ते से गुजरते लोगों ने भी मेट्रो की खूबसूरत तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। बताया जा रहा है कि मेट्रो को भोपाल के एलिवेटेड कॉरिडोर पर रात करीब 12 बजे पटरी पर दौड़ाया गया था। इस झलक का राजधानी के लोगों को काफी लंबे समय से इन्तजार था।