अगस्त से पहले MP में आएंगे मेट्रो के कोच, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया मेट्रो कोच का शुभारंभ

Share on:

विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही मेट्रो की सौगात दोनों बड़े शहरों को दे दी जाएं। गौरतलब है कि काम के मामले में राजधानी भोपाल इंदौर से काफी आगे निकल चुका है। ऐसे में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन की सौगात पहले मिलने वाली है।

Also Read – टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची

लेकिन इंदौर में भी कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में मेट्रो ट्रेन सेट की यूनिट की सोमवार को शुरुआत हुई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यूनिट का भोपाल से वर्चुअली शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के साथ ही मंत्री ने भोपाल में मेट्रो ट्रायल की डेडलाइन को भी तय कर दिया गया है जो कि 31 अगस्त निश्चित की गई है। गौरतलब है कि जिस तरह से कार्य चल रहा है यह संभव माना जा रहा है कि डिसाइड की गई डेट लाइन पर ट्रायल शुरू होगा।

जानकारी के अनुसार पहले इस शुभारंभ को खुद मंत्री जी वड़ोदरा जाकर करने वाले थे लेकिन किसी कारणवश उनका वड़ोदरा जाना नहीं हुआ इस वजह से उन्होंने वर्चुअल तरीके से ही इसका शुभारंभ किया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेन को चलाया जाएगा। जिसकी पहली खेप 31 अगस्त तक भोपाल को मिल जाएगी। इतना ही नहीं इंदौर में भी 3 कोच वाली मेट्रो को ही चलाया जाएगा। वड़ोदरा में एल्सटाॅम कंपनी मेट्रो कोच का निर्माण कर रही है। इंदौर में लाइट मेेट्रो चलाई जाएगी और उसकी लंबाई 150 मीटर होगी। मेट्रो में 300 से ज्यादा यात्री एक समय में बैठ सकेंगे। ट्रायल रन के लिए दो मेट्रो ट्रेन इंदौर आएगी।