वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी पहाडों पर हो रही बर्फ़बारी ने अचानक प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की है। अब बर्फ पिघलने और सर्द उत्तरी हवाओं के चलते फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। लेकिन 22-23 दिसंबर से नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाने के साथ तापमान में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। 3 दिनों के बाद मौसम में बदलाव की वजह से राज्य के कई शहरों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। अभी फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा।
तापमान में होगी गिरावट:
पहाड़ों की बर्फ पिघलने और साथ में हवाओं के चलने से राज्य में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में फिलहाल जो मौसम में परिवर्तन हुआ है उसके बाद सर्द हवाएं चलने जैसी स्थिति बन गई है। प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। दतिया की रात सबसे सर्द रही। वही शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाए रहने की संभावना है, फिलहाल प्रदेश के सभी जिलों में मौसम सर्द बने रहने का अनुमान है।
22-23 दिसंबर को बारिश की आंशका:
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होना है, जिसके प्रभाव प्रदेश के कई शहरों में भी देखने को मिल रहा है। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण लगातार राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। 22-23 दिसंबर के बीच प्रदेश में एक दो नए सिस्टम एक्टिव होंगे, जिसके चलते 23-24 दिसंबर को बादल छाने के साथ मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आंशका जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के जाने के बाद 24 से 31 दिसंबर के बीच प्रदेश में तेज ठंड पड़ने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे का मौसम:
मध्यप्रदेश के कई शहरों में रिकॉर्डतोड़ सर्दी है। दतिया की रात सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में यह 7.2 डिग्री रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा टीकमगढ़ में 13.5 डिग्री रहा। इन शहरों के साथ मंडला 8.6 डिग्री, खजुराहो में 9 डिग्री, सागर में 9.2 डिग्री, सीधी में 9.4 डिग्री, भोपाल, ग्वालियर और दमोह में 9.9 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और बैतूल में 10.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इंदौर में एक ही दिन में 4.2 डिग्री की गिरावट हुई। यहां 23 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।