मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी भरी बारिश

Ayushi
Published on:
heavy rain

देश के कई राज्यों में आज मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कुछ हिस्‍सों में मानसून सक्रिय होने के कारण तेज बारिश हो रही है। वहीं आज से कई राज्यों में बारिश हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आज उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, बिहार और असम समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है। इसके अलावा कुछ राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। साथ ही बिहार, उत्तराखंड और ओडिशा में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। साथ ही बौछार हो सकती है।