मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में आ सकती है बाढ़

Shraddha Pancholi
Published on:

मध्यप्रदेश के कई जिलों में मानसून पुनः दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में 24 घन्टे में भारी बारिश की चेतावनी की संभावना जताई है। रुक- रुक बारिश की गतिविधि भी कई राज्यों में जारी है। ऐसे में कई राज्यों में नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर है। बिहार, यूपी, उत्तराखंड में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। तो वही प्रयागराज में भी बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है।

मौसम पूर्वानुमान 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली, नैनीताल, चंपावत, देहरादून में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं पटना में भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं व उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा गया है। प्रयागराज में बाढ़ ने भयंकर रूप ले लिया है और कई लोग से प्रभावित है। कई जगह पर लोगों के घर की पहली मंजिल डूब गई, लेकिन घर के कीमती समान को इस तरह से छोड़ने पर लोग तैयार नहीं हैं। लेकिन यूपी, बिहार, उत्तराखंड में में अलर्ट जारी किया है।

Must Read- Indore Weather Update : शहर में पिछले वर्ष से अब तक 30 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज

यूपी, बिहार के इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे में बिहार के गोपालगंज, सिवाणा, सारण, पूर्वी पश्चिमी चंपारण, सारण, वैशाली, मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, किशनगढ़, अररिया, पूर्णिया में बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी में बलिया, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, बस्ती, श्रावस्ती, गोंडा, संतकबीर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, चंदौली, गाजीपुरा, जौनपुर में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के पहले हफ्ते में मानसून की विदाई हो सकती हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मानसून की विदाई जल्दी ही हो सकती है। हालांकि अभी भी कुछ भी कहा नही जा सकता क्योंकि कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। लेकिन कई राज्यो में अब बारिश से राहत है।