मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निकाली गई वोटिंग मशाल वाक रैली
इंदौर 6 अप्रैल, 2024। इंदौर में आगामी 13 मई को लोकसभा निर्वाचन के तहत वोटिंग का त्यौहार मनाया जायेगा। मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस दिन अधिक से अधिक मतदान करें। मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु आज शनिवार को वोटिंग मशाल वाक निकाली गई। यह यात्रा नेहरू पार्क बीएसएनएल ऑफिस के सामने से प्रारंभ हुई। यात्रा रीगल चौराहा होते हुये गांधी हॉल पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से नागरिकों को संदेश दिया गया कि वे 13 मई को वोटिंग का त्यौहार मनाये। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें। इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनायें।
मशाल यात्रा में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथों में मशाल थाम कर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आगामी 13 मई को मतदान अवश्य करें और इंदौर को मतदान में नंबर वन बनाएं। मशाल यात्रा में नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुये।