मेरी माटी मेरा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिक – नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। चन्द्रशेखर आजाद नगरकेन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार इन्दौर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित टाउन हॉल में आजादी का अमृत महोदत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश पर केन्द्रीत दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से (गुरूवार) प्रारम्भ हुई।

प्रदर्शनी का शुभाराम्भ नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, जनपद पंचायत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर फीटा काटकर एवं दिप प्रजव्लन कर किया, उद्घाटन समारोह में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रशेखर आजाद नगर एस.आर. यादव, तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, नायाब तहसीलदार रानु माल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रविन्द्र गुप्ता, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मुकेश भूरिया, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मानसिंह चंगोड, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सुशील ठाकुर, विकासखण्ड प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनीता पाटीदार, एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। पहले दिन उत्कृष विद्यालय एवं कन्या उच्चतर मा.वि. के छात्र/छात्राओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही महिला बाल विकास की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शनी स्थल पर पोषण आहार का प्रदर्शन किया और उपस्थित छात्र/छात्राओ को पोष्टिक आहार के बारे में समझाया।

इस अवसर पर उत्कृर्ष विद्यालय के छात्र/छात्राओ ने रैली के जरीये प्रदर्शनी स्थल पहुॅचे,। समारोह को संबंोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष डावर ने उपस्थित छात्र/छात्राओ का अहवान किया वे इस प्रदर्शनी का बारिकी से अवलोकन करे ताकि वे जान सके आजादी कितनी जाने जाने के बाद मिली है। उन्होने आगे कहा कि भारत सरकार मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो तथा अमर शहीदो का वंदन व नमन करती है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष इन्दरसिंह ने संबोधित किया कि ये जमीन का टुकडा नही है बलकी हम भारतीयों की देश के प्रति भावनाये जुडी है। हमे हर हाल में देश की एकता और अखण्डता के लिए एक जुट होके कार्य करना होगा। कार्यक्रम को अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता, तथा पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजेताओ को विभाग की और पुरूर्ष्कत किया गया। कार्यक्रम के रूप रेखा एवं मकसद के बारे में केन्द्रीय संचार ब्युरो इन्दौर के प्रचार अधिकारी दिलीपसिंह परमार ने बताया। कार्यक्रम संचालन परमार ने किया। प्रदर्शनी का समापन आज होगा।