इंदौर : बुधवार रात शहर में हुई तेज बारिश के बाद कई जगहों पर घरों में पानी जमा होने की समस्या हो गई थी। इस पर गुरुवार को सुबह से ही क्षेत्र 2 के विधायक श्री रमेश मेंदोला ने मोर्चा संभाल लिया।
स्कीम नंबर 54, 74 और 78 में घरों में पानी जमा होने की शिकायत मिलने पर श्री मेंदोला तत्काल पूर्व पार्षद श्री मुन्नालाल जी यादव, पूजा जी पाटीदार और क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचे।
उन्होंने सिटी इंजीनियर, जोनल अधिकारी और निगम के अन्य अधिकारियों को बुलाया और उनके साथ निरीक्षण कर तत्काल लोगों की समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। श्री मेंदोला ने अधिकारियों को प्राथमिकता से पानी की नालियों, स्टॉर्म लाइन और नालों की सफाई के निर्देश भी दिए ताकि आगे भी लोगों को इस तरह की समस्या ना झेलना पड़े।