डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम देश में मूल निवासी शोषित समाज पर हो रहे अत्याचार एवं डॉक्टर काफिल खान की रिहाई व सुरक्षा के संबंध में सौपा ज्ञापन

Share on:

इंदौर: डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के रीवा संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी महामहिम राष्ट्रपति एवं भारत सरकार महोदय के नाम देश में मूल निवासी शोषित समाज पर हो रहे अत्याचार एवं डॉ काफील खान की रिहाई व सुरक्षा के संबंध में ज्ञापन पत्र कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौपा, सिद्दीकी ने बताया हैं,कि देश में निरंतर मूलनिवासी शोषित समाज के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है व निर्दोष डॉक्टर कफील खान को उत्तर प्रदेश सरकार ने द्वेष भावना से प्रेरित होकर डॉक्टर काफील पर झूठा प्रकरण दर्ज कर जेल में डाल दिया गया है ,यह वही डॉ कफील हैं जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उत्तर प्रदेश में कई बच्चों की जान बचाई तथा बिहार में जब चमकी बुखार ने महामारी फैल आई तब उसके इलाज के लिए भी बिहार पहुंचे डॉ काफील चमकी बुखार से पीड़ितों के इलाज कर आमजन की जान बचाई आज वही डॉक्टर काफी खान खुद अपनी रिहाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं ,सिद्दीकी मूलनिवासी शोषित समाज एवं डॉ कफील खान को सुरक्षात्मक व्यवस्था व न्याय दिलाए जाने हेतु निवेदन किया है उक्त अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष अरविंद साकेत ,जिला उपाध्यक्ष राम ब्रिज कुशवाहा, शिव नारायण कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, रजनीश कुमार साकेत, राजेश वर्मा, निलेश साकेत ,रामप्रकाश साकेत,PS-5 जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष संजय वर्मा, नाजी संघ के संभागीय अध्यक्ष विद्याभूषण साकेत, माझी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र केवट ,अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिलाध्यक्ष मन्नान खान एडवोकेट, शहर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ,लड्डू खान ,वरिष्ठ समाजसेवी अन्नू पटेल ,समीद खान आदि लोग उपस्थित रहे