राठौर रॉयल के सदस्यों ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर की जमीन की मांग

Share on:

इंदौर। राठौर रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने आज माही पहलवान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार से आर्थिक मदद के लिए चर्चा की है। वहीं, माही के कोच अर्जुन अवार्डी कृपा शंकर विश्नोई ने प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बताया कि, माही को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक लेवल की तैयारी के लिए बेलारूस एवं युक्रेन में प्रशिक्षण हेतु स्पोंसरशिप एवं आर्थिक सहायता की जरुरत है। इसके साथ ही राठौर रॉयल ग्रुप की तरफ से माही के प्रशिक्षण के लिए 10 लाख रु. के आवंटन की मांग की गई है।

इस के बाद राठौर रॉयल के मेम्बर नीरज राठौर ने मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समुदाय की 10 सूत्री समस्या को लेकर राठौर रॉयल की तरफ से नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में ओबीसी का 27% आरक्षण एवं क्रीमीलेयर की आय सीमा 8 लाख से बढाकर 12 लाख करने की मांग प्रमुख थी। साथ ही अन्य मांगो में पिछड़ा वर्ग समुदाय की जातिगत जनगणना शामिल है। इसके साथ ही राठौर रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने समाजजनों के लिए राठौर रॉयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से इंदौर में 5 एकड़ जमीन आवंटित करने की मांग की है।

जिसके बाद मांगों के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, शहरअध्यक्ष गौरव रणदिवे ने आश्वासन दिया कि वे उनकी ओर से संपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।