MP में मेघनाद घाट बनेगा नदी पर्यटन का केंद्र, नर्मदा में गुजरात तक चलेगा क्रूज

Share on:

अब नदी पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा मध्य प्रदेश में धार जिले के नर्मदा किनारे चंदनखेड़ी मेघनाद घाट। पर्यटन विभाग यहां से गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक क्रूज ऑपरेशन के लिए चार करोड़ के कार्यों की डीपीआर तैयार कर रहा है। एमपी टूरिज्म और गुजरात टूरिज्म के बीच इसको लेकर एमओयू भी हुआ है।

मेघनाद घाट पर विभाग क्रूज संचालन के पूर्व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना पर काम कर रहा है। 120 किमी में प्रदेश का पहला अंतरप्रांतीय जलमार्ग नर्मदा नदी पर मेघनाद घाट से गुजरात की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तकपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा। मध्य प्रदेश टूरिज्म और गुजरात सरकार में क्रूज संचालन के लिए एमओयू पर साइन हो गए हैं।