नई दिल्ली। कोरोनाकाल के दौरान पिछले नौ महीने से पर्यटकों के लिए बंद मेघालय सोमवार से एक फिर खोल दिया गया है। लेकिन पर्यटकों के लिए मेघालय को खोले जाने के बावजूद राज्य के पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। वही रि-भोई जिला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेघालय को पर्यटकों के लिए खोला गया। इस अवसर पर मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रोस्टोन त्येनसांग, मंत्री एच दोहलिंग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बता दे कि, मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा कोरोना संक्रमित होने की वजह से कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाये। लेकिन उन्होंने ट्विटर के जरिये, मेघालय में पर्यटकों का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, पर्यटन क्षेत्र के लिये सोमवार से मेघालय को पूरी तरह से खोल दिया गया है। प्रवेश द्वार पर पहले दिन पर्यटकों की काफी कम संख्या देखी गयी।
The Umling Facilitation Centre at #RiBhoi District was inaugurated today by Hon'ble Deputy CM, Sh. P. Tynsong, Hon'ble Minister Sh. H. Dohling, Hon'ble MLAs and officials. #Meghalaya reopens for #Tourism today & our tourists have already checked in at the Centre.@narendramodi pic.twitter.com/7LcOxWHBch
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) December 21, 2020
बता दे कि, मेघालय में आने वाले पर्यटकों को अपना पंजीयन कराकर ई-इनवाइस लेना जरूरी है। गुगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर मेघालय पर्यटन एप उपलब्ध है। इसके जरिए पर्यटन अपना पंजीयन करा सकते हैं। गौरतलब है कि, मेघालय में भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक सभी मौसम में आते हैं। लेकिन कोरोनाकाल के चलते पर्यटकों के आगमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, जिसके चलते राज्य के पर्यटन उद्योग को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।