महानायक अमिताभ बच्चन कल कोकिला बेन अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ में होंगे शामिल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 16, 2023

इंदौर. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लगभग 6 वर्षों के बाद शहर में कोकिला बेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल के शुभारंभ में कल 17 जनवरी को आयेंगे। वहीं अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी शुभारंभ में शहर आयेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ेंगे।

अस्पताल इंदौर में विश्व स्तरीय सुविधाएं देगा

कोकिला बेन अस्पताल इंदौर के निर्देशक और प्रमुख डॉ विशाल गोयल ने बताया कि हमारे मुंबई स्थित अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलेंस के अपने उच्च मानकों के लिए लगभग 14 वर्षों से मान्यता प्राप्त है। शहर में निपानिया में हमारा नया अस्पताल भी आने वाले हर मरीज को गुणवत्ता पूर्ण देखभाल प्रदान करेगा।

यह है खासियत अस्पताल की

अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट, और मॉडर्न तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से तैयार हॉस्पिटल है।

Also Read : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो छोड़ने के बाद ऐसी हुई दयाबेन की हालत, तस्वीरों को देख परेशान हुए फैंस

एमपी मेडिकल क्षेत्र में तकनीक पहली बार

कोकिला बेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑकोलॉजी सेंट्रल ट्यूमर बोर्ड है, इसके अलावा अस्पताल में एफएमआरआई, 3टी एमआरआई और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं है।