Indore News : वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ की बैठक

Share on:

इंदौर(Indore News): नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर की स्वच्छता एवं वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु कई नए कदम उठाए जा रहे हैं जिस के क्रम में आज स्मार्ट सिटी इंदौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषव गुप्ता आईएएस की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं नमकीन क्लस्टर के साथ सांवेर रोड स्थित ओम नमकीन इंडस्ट्रीज का निरीक्षण कर बैठक आहूत की गई । बैठक में नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष  विकास जैन, नमकीन एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनुराग, अवंतिका गैस से मनीष एवं बॉयलर कन्वर्जन हेतु प्रदीप जी उपस्थित थे।

Also Read : इंदौर सहित एमपी के इन मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे IVF केंद्र, मुफ्त होगा इलाज

स्मार्ट सिटी सीईओ गुप्ता द्वारा इंडस्ट्रीज में बायोमास से चलित बॉयलर को पीएनजी गैस पर शिफ्ट करने हेतु सुझाव लिए गए। स्थल निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने स्वयं सांवेर रोड स्थित ओम इंडस्ट्रीज मैं बायोमास चलित बॉयलर का निरीक्षण कर बायोमास एवं डीजल से चलित बॉयलर को गैस चलित बॉयलर में कन्वर्ट करने हेतु आने वाली समस्याओं को एक एक कर समझा एवं उनके निराकरण संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए। गुप्ता जी ने निरीक्षण के उपरांत अभय प्रशाल स्थित जेएमबी सभागार में सभी नमकीन एसोसिएशन के सदस्यों के साथ वार्तालाप किया जिसमें गैस आधारित बॉयलर से चलने वाली नमकीन इंडस्ट्रीज की प्रशंसा की एवं गैस बॉयलर से होने वाले वातावरण संबंधित एवं एफिशिएंसी संबंधित लाभ सभी इंडस्ट्रीज के सदस्यों से साझा किए।

Also Read : UP Election 2022: 53 वर्षों बाद आज कासगंज में होगा किसी प्रधानमंत्री का दौरा

नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा गुप्ता को आश्वस्त किया गया की वह गैस आधारित बॉयलर का प्रयोग करके एक्यू आई को कम करेंगे एवं अति शीघ्र गैस बॉयलर को अपनी-अपनी इंडस्ट्रीज में स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषव गुप्ता द्वारा एसोसिएशन द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया गया एवं आश्वस्त किया गया की बायोमास एवं कोयले से चलित बॉयलर को गैस बॉयलर में कन्वर्ट करने हेतु आने वाली सभी बाधाओं का निराकरण किया जावेगा। सीईओ गुप्ता द्वारा अवंतिका गैस के अधिकारियों को प्रत्येक इंडस्ट्री तक सर्वे कर गैस उपलब्ध कराने हेतु पाइपलाइन बिछाने एवं कनेक्शन करने हेतु कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।