स्मार्ट सिटी द्वारा स्वीप प्लान के संबंध में बैठक

Share on:

आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में हुई चर्चा

इंदौर दिनांक 23 मार्च 2024। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप प्रबंधन के संबंध में स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक अधीक्षक यंत्री श्री महेश शर्मा, स्वीप टीम के सदस्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप प्रबंधन के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली, मशाल यात्रा, नुक्कड़ नाटक, वाकेथान के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया, तथा अन्य संसाधन के माध्यम से प्रचार प्रसार करने, शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, क्षेत्र एक संस्थानों में मतदाताओं को जागरूकता हेतु शपथ दिलाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अधिक से अधिक मतदान एवं मतदाताओं को प्रोत्साहन हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए गए।