इंदौर। इंदौर शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार कंपनी के अधिकारी गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम मालवा चेम्बर ऑफ कामर्स, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स यूनियन, पोलो ग्राउंड औद्योगिक संगठन, टेक्सटाइल एसोसिशन आदि संगठनों के पदाधिकारियों की इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए पोलोग्राउंड बिजली कंपनी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इसमें कंपनी के निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, संगठन के पदाधिकारी वीके पोरवाल, गौतम कोठारी, रमेश गुप्ता, संजय पटवर्धन आदि ने उद्योग परिसरों के अलावा अपने घरों पर भी रूफ टॉप सोलर नेट मीटर य़ोजना के तहत सोलर पैनल्स लगाकर पर्यावरण हित में ऊर्जा उत्पादन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बैंकों के प्रतिनिधियों, सोलर पैनल्स लगे वाले अधिकृत वैंडरों ने सब्सिडी के अलावा वित्तीय मदद के बारे में भी जानकारी दी। पावर पाइंट प्रजेंटेशन की मदद से भी सोलर सिटी के लिए के जाने वाले प्रयासों से बिजली बिल में भारी कमी, पर्यावरण हित के प्रेरक कार्य आदि के बारे में उपयोगिता दर्शाई गई।